नरोविया। उत्तर-मध्य लाइबेरिया के बोंग काउंटी में एक ईंधन टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विस्फोट से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 83 घायल हो गए। लाइबेरिया के अखबार फ्रंटपेज अफ्रीका ने देश के उप स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य चिकित्सा अधिकारी फ्रांसिस कटेह के हवाले से यह खबर दी है।
अखबार ने बताया कि मंगलवार को टोटोटा के मुलबाह हिल समुदाय में गैस ट्रक पलट गया और कुछ ही देर बाद विस्फोट हो गया, जिससे लीक हो रहे ईंधन को निकालने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे लोगों की मौत हो गई और वे घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती मौत का आंकड़ा 15 लोगों का था और 36 लोग घायल हुए थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट में अन्य मृतकों के अलावा एक महिला और छह से नौ साल की उम्र के तीन बच्चों की मौत हो गई। अखबार ने कटेह के हवाले से कहा कि घायलों का फेबे अस्पताल में इलाज चल रहा है और अन्य को 14 सैन्य अस्पताल, जॉन एफ कैनेडी मेमोरियल अस्पताल और ईएलडब्ल्यूए अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।