गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में आज रात सामने से आ रहे डंपर से टकराने के बाद एक यात्री बस में आग लग गई, जिससे लगभग पांच यात्रियों के जलने की आशंका है। बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई है।
एक सूचना में बताया गया है कि बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। हालांकि यात्रियों की संख्या को लेकर पुष्टि रात्रि दस बजे तक नहीं हो सकी। घायल यात्रियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से बताया कि गुना-आरोन मार्ग पर सेमरी गांव के पास हुए इस हादसे में बस में सवार यात्रियों को बचाने के प्रयास तत्काल प्रारंभ किए गए। स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस ने बस से यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
सूत्रों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि बस डंपर से टकराने के बाद पलट भी गइ्र थी और कुछ यात्रियों ने जैसे तैसे उसमें से निकलकर अपने आपको बचाने का प्रयास किया। लगभग पांच यात्रियों के जलने की आशंका है। इसमें कुछ महिलाएं हो सकती हैं। प्रारंभिक जानकारी में बताया गया है कि बस गुना से आरोन जा रही थी और सेमरी गांव में दुहाई मंदिर के पास हादसे का शिकार हो गई।
घर में अवैध रूप से रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट से फैली सनसनी
खंडवा। खंडवा जिला मुख्यालय पर आज रात एक मकान में अवैध रूप से रखे गए गैस सिलेंडरों में आग लगने के बाद सिलसिलेवार विस्फोट हुए, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। इस मामले में मकान में मौजूद दो तीन लोगों के घायल होने की सूचना है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर ने बताया कि यहां के घासपुरा क्षेत्र में जिस मकान में विस्फोट हुआ, वह राजेश पवार नाम के व्यक्ति का है और वह एक गैस कंपनी का हॉकर बताया गया है। इस मकान में अवैध रूप से गैस सिलेंडर रखे होने की जानकारी सामने आई है।
उन्होंने आशंका जताई कि रात्रि में लगभग नौ बजे पहला विस्फोट हुआ। इसके बाद लगभग दस विस्फोट हुए। माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर में अवैध रूप से रीफिलिंग के दौरान यह हादसा हुआ। विस्फोट के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए पुलिस और दमकल कर्मचारियों काे काफी मशक्कत करना पड़ी।