उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के बेकरियां थाना क्षेत्र में गोगुंदा-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर टेम्पों के ट्रेलर की चपेट में आने से चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालवा का चोरा के समीप एक अनियंत्रित ट्रेलर आगे चल रहे टेम्पों से टकरा गया। हादसे में चार महिलाएं एवं एक 13 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
गोयल ने बताया कि टेम्पो में देवला क्षेत्र के आस पास गांवों के 14 लोग सवार थे। हादसे में आठ घायलों को उदयपुर के महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। ट्रेलर चालक मौके से फरार है।