नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलकांडा में एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत की सूचना है जबकि चार घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस एवं प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मैक्स वाहन यात्रियों को लेकर हल्द्वानी से पतलोट के पुटपुड़ी गांव जा रहा था। इसी बीच झड़गांव के पास गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि वाहन में चालक समेत 10 लोग सवार थे। इनमें से 05 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि इनमें से एक की रास्ते में ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही खनस्यू पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।
सबसे पहले ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस शवों को बाहर निकालने में जुटी थी। चिकित्सकों की भी एक टीम मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि मृतकों का मौके पर ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। इस घटना के बाद गांवों में गम का माहौल है। प्रशासन की ओर से मृतकों के नाम की पुष्टि अभी नहीं की गई है।