दुर्ग में 6 साल की बालिका की रेप के बाद हत्या, चाचा निकला कातिल

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में नवरात्र के कन्या पूजन के दिन रविवार को कार में छह साल की किशोरी की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई। इस मामले में नाबालिग का सगा चाचा ही हत्यारा निकला।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि किशारी के चाचा ने पहले बच्ची को गला दबाकर मारा फिर पड़ोसी को फंसाने उसकी कार में लाश को डाल में दिया। इस पूरे मामला का खुलासा दुर्ग पुलिस ने कर दिया है।

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के बाद लाश छुपाने के लिए आरोपी ने पड़ोसी की कार का इस्तेमाल किया था। आरोपी को मालूम था कि कार का एक डोर खराब है, जिसका उसने शव छिपाने के लिए इस्तेमाल किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में यह मामला चलाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कार मालिक निर्दोष है।

इससे पहले पुलिस ने स्वीकार किया था कि छह वर्षीय किशोरी के साथ सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है जबकि शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि नाबालिग की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनन्दन राठौर ने बताया था कि बच्ची के साथ सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है। वहीं शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि नाबालिग की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है।

गौरतलब है कि नवरात्र के अंतिम दिन रविवार को कन्याभोज के लिए सुबह करीब नौ बजे छह साल की मासूम किशोरी घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटी। परेशान परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। खोजबीन करते हुए शाम को घर के पास पार्क में कार की डिक्की से बच्ची की लाश मिली। इसकी जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और कार मालिक के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दिनभर तलाश के बावजूद मासूम का पता नहीं चला। शाम को बच्ची की लाश घर के पास पार्क एक युवक बादल (28) की कार में पाई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को दुर्ग जिला अस्पताल भेजा, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने शुरुआती जांच में बच्ची की मौत का कारण इलेक्ट्रिक शॉक बताया है।

पुलिस ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि जांच की जा रही है, आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। वहीं कथित संदेही को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की जा रही है। लोगो ने देर रात कथित संदेही बादल के घर जाकर आग लगा दी। बड़ी मुश्किल में घर के लोगों ने अपनी जान बचाई। आग लगने से घर के बाहर खड़ी बाइक पूरी जल गई। परिजन घर में ताला लगाकर दूसरी जगह चले गए हैं। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है।