68वीं राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता का समापन, नीरज के पवन ने जेनिस मनोज ओझा को दी गोल्ड ट्रॉफी

जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 68वीं राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता का शनिवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग के प्रमुख शासन सचिव नीरज के पवन ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है, कोई ज्यादा जीतता है और कोई कम जीतता है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो खिलाड़ी इस बार नहीं जीत सके हैं, उन्हें मेहनत करके भविष्य में जीतने का लक्ष्य रखना चाहिए।

नीरज के पवन ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें अपने खेल को नियमित रूप से जारी रखने और भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल विभाग के पास खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त संसाधनों की कमी है, लेकिन इसके बावजूद लॉन टेनिस की इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखकर लगता है कि राजस्थान में बेहतरीन खिलाड़ी उभर रहे हैं।

समापन समारोह में आयु वर्ग 19 की लॉन टेनिस व्यक्तिगत स्पर्धा में राजस्थान चैम्पियन जेनिस मनोज ओझा को गोल्ड ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि आयु वर्ग 17 की व्यक्तिगत स्पर्धा में जानवी काजला को गोल्ड ट्रॉफी दी गई।

टीम स्पर्धाओं में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला:आयु वर्ग 19 वर्ष छात्र में जयपुर ने गोल्ड, अजमेर ने सिल्वर और बीकानेर ने कांस्य पदक जीता। 19 वर्ष छात्रा वर्ग में अजमेर को गोल्ड, नागौर को सिल्वर और जोधपुर को कांस्य पदक मिला। आयु वर्ग 17 वर्ष छात्र में जयपुर को गोल्ड, जोधपुर ग्रामीण को सिल्वर और जोधपुर शहर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 17 वर्ष छात्रा वर्ग में जयपुर ने गोल्ड, अजमेर ने सिल्वर और पाली ने कांस्य पदक जीता।