अजमेर में छठा श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 मई को

अजमेर। सेवा भारती समिति अजमेर की ओर से छठा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन विजयलक्ष्मी पार्क समारोह स्थल पर होगा। विवाह योग्य जोड़ों का पंजीयन 30 अप्रैल तक किया जाएगा।

समारोह में जगत्गुरु श्री निम्बार्कचार्य पीठाधीशवर श्री श्यामशरण देवावचार्य श्रीश्रीजी महाराज, दिव्य मोरारी बापू, गनाहेड़ा-पुष्कर, स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री प्रेमप्रकाश आश्रम अजमेर, श्री रामसखा पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री नंदराम शरण देवाचार्य, सन्त श्रीकृष्णानन्दजी महाराज लाडली घर आश्रम, पीठाधीश श्री रामकृष्गदेव महंत, नौसर माता मंदिर पुष्कर घाटी का सान्निध्य और आशीर्वाद मिलेगा। सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय किन्नर समाज की गद्दीपति सलोनी बाई तथा मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम होंगे।

समाज के सभी जातिवर्ग के परिवारों के विवाह योग्य युवक-युवतियों की सेवार्थ सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सेवा भारती समिति की ओर से इस सम्मेलन की तैयारी के लिए प्रांत संगठन मंत्री गोविंद कुमार के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के बैनर का भी विमोचन किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक के लिए विकास पाराशर एवं सहसंयोजक रजनी बघेल, चंद्रशेखर शर्मा, जितेंद्र शेखावत, गोपाल सिंह कुशवाहा, रामधन शर्मा किशनगढ़ एवं लोकेश शर्मा विजयनगर को भी जिम्मेदारी दी गई है। पुष्कर से मातृशक्ति वेदप्रभा, अजमेर से बबली, ज्योति, मेघना तथा मोहन यादव, सुखदेव, कार्यालय प्रमुख मदन लाल उपस्थिति रहे। बैठक की अध्यक्षता घनश्याम डाणी ने की।