अलवर। राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक चाय की थड़ी में आग लग जाने से सात वर्षीय बालक की जलकर मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रीको चौक पर सुरेन्द्र ने चाय के लिए एक खोखा लगाया हुआ है और उसका भतीजा ऋतिक सुबह इसके पास आ गया था। दोपहर में वह पास ही फैक्ट्री में चाय देने के लिए गया था, उस वक्त ऋतिक खोखे में अकेला सो रहा था।
अचानक शार्ट सर्किट से खोखे में आग लग गई और वहां रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। कुछ ही क्षणों में बड़ा धमाका हुआ और सारा सामान जल गया। इससे बालक आग की लपटों में घिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बाद में आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने शव भिवाड़ी के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया जहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
घर में मृत मिले मां-पुत्र
अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक मकान में मां बेटे के मृत मिलने का मामला सामने आया है। थाना अधिकारी राजेश मीणा ने गुरुवार को बताया की मृतका के रिश्ते में भांजे भूपेश शर्मा उनके लिए घर से गेहूं लेकर आटा पिसवाने जाने वाले थे। जब वह उनके घर पहुंचे तो संति देवी उर्फ सोनी देवी चारपाई पर मृत अवस्था में मिली। वहीं उनका बेटा साधु राम (40) चारपाई पर मृत अवस्था में मिला।
उन्होंने बताया कि इसके बाद मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सुगड सिंह मय जाब्ता पहुंचे एवं शव थानागाजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी में रखवाया गया। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। गुरुवार को पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए गये।