दौसा। राजस्थान में दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार देर रात एक ट्रक कंटेनर से 70 क्विंटल तीन किलो डोडा पोस्त बरामद करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के हैं जो 1300 किलोमीटर दूर झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रांची से चावल परिवहन के बिल एवं बिल्टी की आड़ में पोस्त तस्करी करके जोधपुर ला रहे थे।
उन्होंने बताया कि एजीटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से कुछ तस्कर राजस्थान के पश्चिमी जिलों में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। इसी क्रम में एजीटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि महवा की तरफ आ रहे कर्नाटक नंबर के 10 चक्का एक ट्रक कन्टेनर में अवैध पोस्त भरा हुआ है, जो जयपुर होते हुए जोधपुर जाएगा।
इस पर गुरुवार-शुक्रवार रात को दौसा के जिला विशेष दल (डीएसटी) एवं थाना मानपुर पुलिस ने जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकरी मोड़ पर नाकाबन्दी करके कंटेनर और उसकी मदद को आ रही इनोवा को रुकवा कर कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें 70 क्विंटल तीन किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। इसकी अनुमानित कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
दिनेश ने बताया कि आरोपी कंटेनर चालक सोनू निशाद (35), मनोज सिंह (32) और इनोवा चालक हेमराज (47) को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।