अजमेर संभाग के ब्यावर में सात सौ लीटर घी जब्त

ब्यावर/अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के ब्यावर जिले में खाद्य विभाग के दल ने आज 700 लीटर घी जब्त किया है।

राज्य खाद्य सुरक्षा एवम् ड्रग कंट्रोल आयुक्त इकबाल खान के निर्देशानुसार राज्य में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा दल ने ब्यावर के पंडित मार्केट स्थित खंडेलवाल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए मिलावट के संदेह में 700 लीटर घी जब्त किया।

ब्यावर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय गहलोत ने बताया कि खाद्य सुरक्षा दल ने ब्यावर शहर में कार्रवाई की। दल द्वारा खंडेलवाल स्टोर का औचक निरीक्षण करने पर यहां गुजरात से आपूर्ति किए जा रहे वास्तु ब्रांड घी में मिलावट का अंदेशा होने पर घी के 500 एम एल और एक लीटर के दो नमूने लेने के पश्चात 700 लीटर घी अग्रिम आदेशों तक सीज किया गया।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ब्यावर शहर से मिलावट का संदेह होने पर घी के विभिन्न ब्रांड के नमूने लिए गए थे जो जांच रिपोर्ट में अमानक पाए गए हैं, जिनके परिवाद शीघ्र ही न्यायालय में पेश किए जाएंगे।

एक अन्य कार्रवाई में अवधि पार खाद्य सामग्री बेचे जाने की शिकायत पर ब्यावर बस स्टैंड स्थित हैप्पी रेस्टोरेंट पर जांच दल द्वारा निरीक्षण करने पर नमकीन के 40 पैकेट अवधि पार दिनांक के पाए गए। जिन्हें भी जब्त किया गया।