सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य डा मनोज कुमार बहरवाल ने ध्वजारोहण किया। महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स की तीन और एनएसएस की चारों ईकाईयों की परेड का निरीक्षण ​कर सलामी दी गई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता शिविर में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस के स्वयंसेवकों को प्रस्तुति पत्र दिया गया। प्राचार्य डा बहरवाल ने अपने उदबोधन में सभी स्वतंत्रता सैनानियों एवं अमर जवानों को वंदन करते हुए श्रद्धा अर्पित की। उन्होंने राष्ट्रवाद के व्यापक अर्थ को समझाते हुए राष्ट्रीय आंदोलन पर प्रकाश डाला साथ ही विकसित होते भारत के भीतर और बाहर की चुनौतियों से आगाह किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन डा मनोज कुमार यादव ने किया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार परेड का निरीक्षण खुली जीप से किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाया

अजमेर में सरकारी कार्यालयों, निजी प्रतिष्ठानों पर हुआ झंडारोहण

अजमेर में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया ध्वजारोहण