अजमेर। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की चंद्रवरदाई नगर शाखा में आज आओ अनुभव करें सच्ची स्वतंत्रता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी बनकर प्रेरणादायक बातें सबको बताईं। सच्ची स्वतंत्रता किसे कहते है इसके बारे में बीके योगिनी ने कहा की हम बाहर से तो स्वतंत्र हो गए हैं लेकिन अभी जरूरत है हमें अपने मनोविकारों से मुक्त होने की, जिसके लिए उन्होंने अपने जीवन में नियमित राजयोग का अभ्यास करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में न्यूज एंकर माधवी स्टीफन ने कहा कि युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने एवं उनका सही मार्गदर्शन करने का कार्य ब्रम्हाकुमारिस कर रही है वह बहुत ही अतुलनीय है। स्वतंत्रता के पर्व के साथ आज सेवाकेंद्र पर रक्षा बंधन भी मनाया गया। बीके कल्पना बहन ने माधवी स्टीफन को रक्षा सूत्र बांधा। बीके योगिनी बहन ने सभी से अपने जीवन में कोई एक दिव्य गुण धारण करने की प्रतिज्ञा कराई।
चौरसियावास में ब्रह्माकुमारी के शिव वरदान भवन में लिफ्ट का शुभारंभ
अजमेर में सरकारी कार्यालयों, निजी प्रतिष्ठानों पर हुआ झंडारोहण