अजमेर में सरकारी कार्यालयों, निजी प्रतिष्ठानों पर हुआ झंडारोहण

अजमेर। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर राजकीय कार्यालयों, संस्थानों व स्कूलों में झंडारोहण किया गया।

संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं निवास पर संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा ने, कलेक्ट्रेट व कलक्टर निवास एवं अजमेर विकास प्राधिकरण पर कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने तथा सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय में उपनिदेशक भानुप्रताप सिंह गुर्जर ने ध्वजारोहण किया।

स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप पर मनाया स्वतंत्रता दिवस

आगरा गेट के समीप जयपुर रोड स्थित स्वास्तिक मोटर्स एचपी पेट्रोल पंप पर गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशेष तिरंगा श्रृंगार किया गया। पंप के पार्टनर राजेश अंबानी ने बताया कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल की तरह ग्राहकों को तिरंगा वितरण किया गया साथ ही मुंह ​मीठा कराया। पंप परिसर को तिरंगों से सजाया गया। शाम को समूचा पंप आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा।

विधिक सेवा प्राधिकरण में मनाया गया स्वाधीनता दिवस

स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व बड़े उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संगीता शर्मा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), महेन्द्र कुमार ढ़ाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सहित अजमेर मुख्यालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं अन्य आगंतुक उपस्थित रहे।

अध्यक्ष संगीता शर्मा ने झण्डारोहण किया। तत्पश्चात् पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर एवं राजकीय बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। राजकीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत गाया। इस अवसर पर राष्ट्र के सपूत वीरों एवं उनके बलिदान को स्मरण कर आभार व्यक्त किया गया। सभी को संविधान एवं कानून के प्रति सम्मान करने एवं अपने कर्तव्यों का पालन करते रहने का आग्रह किया।

स्वतंत्रता दिवस पर पुष्कर में ब्रह्माजी का विशेष श्रृंगार

अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर स्थित जगतपिता ब्रह्मा जी का गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘विशेष तिरंगा श्रृंगार’ किया गया। ब्रह्मा मंदिर पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ने बताया कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा का तिरंगा श्रृंगार विशेष फूलों से तिरंगे के स्वरूप में किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले वेदमंत्रों के साथ विशेष पूजा, अभिषेक, तिरंगा श्रृंगार के साथ महाआरती की गई साथ ही ब्रह्मा जी के दर से विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई। उन्होंने बताया कि विशेष श्रृंगार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा।

अजमेर में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया ध्वजारोहण