जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा के समीप शुक्रवार सुबह एक गैस टैंकर में आग लगने के बाद उसके फैल जाने से 50 से अधिक लोग चपेट में आ गए। इनमें से 9 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। एसएमएस अस्पताल प्रशासन की ओर जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया है कि अस्पताल में कुल 43 मरीज पहुंचे थे। अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, फिलहाल 28 मरीजों का इलाज चल रहा है।
अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास एक पेट्रोल पंप के समीप एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई और धमाका भी हुआ। इस दौरान आस पास के कई वाहन भी आग की चपेट में आ गए। मौके पर अफरातफरी मच गई और क्षेत्र में दहशत फैल गई। शुरुआती दौर में 4 लोगों की मौत की सूचना सामने आई इसके बाद यह आंकडा बढकर 8 पहुंच गया। करीब 40 वाहनों के आग की चपेट में आ गए।
चिकित्सा सचिव अम्बरीष कुमार के अनुसार हादसे में झुलसे 39 लोगों को इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में लाया गया। इनमें चार लोगों की मौत हो गई और 35 घायलों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घायलों में आधे लोग गंभीर रुप से झुलसे हुए हैं। घायलों की पहचान करके उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। उन्होंने बताया कि एक नया वार्ड तैयार किया गया था उसमें भी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
जयपुर के भांकरोटा इलाके में सुबह 5.00 बजे हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तुरंत दमकल विभाग और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़ीं। आग इतनी वीभत्स थी कि फायर डिपार्टमेंट की कई गाड़ियां कई घंटों तक इसे बुझाने में लगी रहीं, जो लोग भाग कर जान बचा सके, वह खुशकिस्मत थे। हालांकि, छह लोगों को अपनी जान बचाने का मौका नहीं मिल सका। कई लोग गाड़ियों से बाहर भी नहीं आ सके थे।
भीषण अग्निकांड के बाद अजमेर रोड पर लगे जाम को देखते हुए ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है। सीकर रोड नंबर 14 ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक डाइवर्ट होने से यहां भारी वाहनों की लगी लंबी लाइनें लग गई है।
हादसे का पता चलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने घायलों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। शर्मा ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।
राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने घटना पर गहरा शोक जताया हैं। बागडे ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शाेक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। हादसे के बाद वाहनों एवं अन्य में लगी आग को बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों के बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
भंकरोटा के समीप हुए अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनहानि अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। अथाह शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए तथा घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा घायलों के समुचित उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का बेहतर इलाज एवं माकूल व्यवस्था के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। आग में झुलसने से अति गंभीर व्यक्तियों की पहचान एवं परिजनों की सहायता के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से भी एक टीम नियोजित की गई है, जो आधार नंबर, थंब इंप्रेशन एवं अन्य सूचनाओं के आधार पर सहायता उपलब्ध करवा रही है।
खींवसर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार घायलों के त्वरित उपचार और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। यह समय अत्यंत कठिन है लेकिन विभाग पूरी संवेदना और प्रतिबद्धता के साथ संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार एवं पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।
मोदी ने जताया शोक, अनुग्रह राशि की घोषणा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रूपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदनाएं! मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
जयपुर टैंकर हादसे में 11 की मौत, भजनलाल ने दिखाई संवेदनशीलता