गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर जिले में गणेश विसर्जन के दौरान शुक्रवार को नदी में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई।
अग्निश्मन विभाग के कर्मी ने बताया कि देहगाम तालुका के वासणा सोगठी गांव के निकट मेश्वो नदी में 9 लोग अपराह्न गणेश विसर्जन कर रहे थे। इस दौरान 8 लोग डूब गए। इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आठ लोगों के शव नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिले के डिप्टी एसपी डीटी गोहिल ने बताया कि दोपहर में 9 लोग मेश्वो नदी पर बने बांध पर आए थे। वह नदी में नहा रहे थे और कुछ लोग वहीं पर भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित कर रहे थे। इन 9 में से एक नहाते वक्त डूबने लगा तो बाकी लोग उसे बचाने के लिए आगे बढ़े। अब तक 8 शव निकाले जा चुके हैं।
मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि 2 दिन पहले राज्य के पाटन जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां गणेश विर्सजन के दौरान डूबने से चार की मौत हो गई थी।