जलगांव। महाराष्ट्र में जलगांव जिले में पाचोरा जंक्शन के समीप बुधवार शाम को 12533 डाउन पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने के भ्रम और अफवाह के बाद अलार्म चेन खींचकर चलती ट्रेन से हड़बड़ी में उतरने की कोशिश कर रहे कम से कम 11 यात्रियों की दूसरी लाइन पर तेज़गति से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार शाम करीब पौने पांच बजे हुई इस घटना में पुष्पक एक्सप्रेस पाचोरा जंक्शन से कुछ दूरी पर एक मोड़ पर थी तभी एक वातानुकूलित 3 टियर कोच में हॉट एक्सेल के कारण बोगी में चिन्गारी और धुआं निकलने से लोग को आग लगने की आशंका से डर गए और अलार्म चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोकने की कोशिश की और हड़बड़ी में उतरने लगे।
अलार्म चैन पुलिंग के पश्चात् नियमानुसार पुष्पक एक्सप्रेस के पायलट के ट्रेन की फ्लैशर लाइट आन कर दी। बगल की लाइन पर सामने से तेज़गति से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस के चालक ने इसे नोटिस किया और उसने अपनी ट्रेन ब्रेकिंग शुरू की। लेकिन जहां घटना हुई वहां ट्रैक लगभग 2 डिग्री कर्वेचर वाला मोड़ होने के कारण ट्रैक पर उतरे लोगों के लिए कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन को दूर से देख पाने और समय रहते ट्रैक से हट जाने का मौका नहीं मिल पाया और वे कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
सूत्रों ने कहा कि इस दुर्घटना में सभी घटनाएं इतनी तेजी से हुईं कि रेलवे की ओर से इस घटना को बचाने की पूरी कोशिश के बावजूद दुर्घटना को टाला नहीं जा सका।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के सरकारी खर्च से इलाज एवं मृतकों को पांच पांच लाख रुपए के मुआवज़े की घोषणा की है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली और सभी घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिया। उन्होंने मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
शाह ने जलगांव में हुए रेल हादसे पर जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को हुए रेल हादसे को अत्यंत दुःखद बताया है। शाह ने इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस से बात कर हादसे की जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।