जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव-2023 के लिए शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न मतदान में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कड़ाके ठंड के बावजूद मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह रहा और करणपुर विधानसभा क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से करीब 80.50 प्रतिशत मतदान हुआ। गुप्ता ने बताया कि इस चुनाव की मतगणना आठ जनवरी को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में कराई जाएगी जहां 17 टेबल पर मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि मतगणना में ईवीएम के लिये 14 टेबल, पीबी के लिए 2 तथा ईटीपीबीएमएस के लिए एक टेबल निर्धारित की गई है। ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में कार्मिकों की व्यवस्था का उतरदायित्व आरओ करणपुर का होगा। मतगणना टेबल के लिए ईवीएम का प्लान आरओ करणपुर व प्रभारी अधिकारी मतगणना प्रकोष्ठ द्वारा तैयार किया जायेगा। मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल पर कार्मिकों की व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रकोष्ठ द्वारा की जाएगी। मतगणना कक्ष में अधिकृत कार्मिक ही प्रवेश कर सकेंगे एवं आरओ किसी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देंगे।
मतगणना के दौरान डाक मतपत्रों की गणना के लिए आरओ करणपुर की टेबल वाले हॉल में सहायक रिटर्निंग अधिकारी पीबी की दो टेबल लगाई जाएगी तथा एक टेबल ईटीपीबीएमएस की गणना के लिए लगाई जाएगी।
गुप्ता ने निर्वाचन परिणामों की घोषणा, सांख्यिकी सूचना संकलन, मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, सामान्य व्यवस्थाएं, पेयजल, मतगणना टेबल पर आवश्यक सामग्री, वाहनों की व्यवस्था, मतगणना दलों का भुगतान, चुनाव परिणाम की ऑनलाईन व्यवस्था, मतगणना के बाद रिकॉर्ड का सील करना, मतगणना स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था, पार्किंग, वीडियोग्राफी, प्रयुक्त ईवीएम भण्डारण व्यवस्था, सहायता केन्द्र इत्यादि व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।