जैसलमेर। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के कम अवधि केवीजा पर पाकिस्तान से भारत आये हिदू शरणार्थियों को फिलहाल वापस नहीं भेजने के मौखिक आदेशों के बाद राजस्थान में रह रहे हजारों की तादात में हिंदू पाक नागरिकों ने राहत की सांस ली है और आठ सौ से अधिक लोगों ने लंबी अवधि के वीजा के लिए आवेदन किया है।
सरकार के निर्देशों के बाद अब कम अवधि के वीजा पर भारत आये हिंदू पाक नागरिकों को लंबी अवधि के वीजा के लिये आवेदन करने को कहा गया है। इसके तहत गत शनिवार और रविवार को जैसलमेर में करीब 800 से ज्यादा हिन्दुओं ने लंबी अवधि के वीजा के दस्तावेज तैयार कर विदेश पंजीकरण कार्यालय (एफआरओ) में जमा करवाई है।
ये लोग पाकिस्तान विस्थापित हिंदू शरणार्थी शामिल हैं, जो लंबे समय से भारत में रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह राहत इन लोगों को पाकिस्तान से भारत में रहने की वैधता प्रदान कर सकती है और उनके जीवन में एक नई उम्मीद की किरण जगी है।
सीमांत लोक संगठन के दलीप सिंह सोढा ने कहा कि हमने सरकार से राहत मिलने का आश्वासन प्राप्त किया है। पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों को राहत मिलने की संभावना है और हम इस फैसले से बहुत उम्मीदें रखते हैं। इस राहत के तहत सरकार से मिले मौखिक आदेशोंं के बाद शार्ट टर्म वीजा पर भारत आए पाकिस्तान के विस्थापित हिंदू शरणार्थी के लिए आवेदन करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों के लिए आदेश जारी कर सकती है, जिससे इन शरणार्थियों को एक निश्चित अवधि के लिए राहत प्रदान की जाएगी।