अजमेर उर्स पर जन्नती दरवाजा आम जायरीन के लिए खोला गया

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर बुधवार तड़के जन्नती दरवाजा आम जायरीन के लिए खोल दिया गया।

दरगाह सूत्रों के अनुसार बुधवार काे रजब माह का चांद दिखाई देने के साथ ही उर्स की धार्मिक रस्में विधिवत शुरू हो गईं।, वहीं जन्नती दरवाजा भी खुला रहेगा।  जो उर्स में छह दिन खुला रहेगा।

उर्स के मौके पर मजार शरीफ से संदल उतारने का काम भी बीती रात खादिमों द्वारा किया गया। उतारा गया संदल अकीदतमंदों एवं जायरीन में बांटा गया। मान्यता है कि ख्वाजा साहब की मजार से उतरे संदल से बीमारियों ठीक होती है। लिहाजा उर्स में आनेवाले जायरीन संदल को अपने अपने घरों पर ले जाते हैं।

सालाना उर्स में जायरीनों की आवक शुरू हो गई है। तेज ठंड के बावजूद दरगाह, दरगाह के आसपास के बाजार तथा मेला क्षेत्र दिन-रात गुलजार नजर आने लगे हैं। दरगाह के मुख्य निजामगेट को विशेष रोशनी से सजाया गया है।

रजब माह का चांद दिखा, उर्स की धार्मिक रस्में शुरु

अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें सालाना उर्स पर बुधवार काे रजब माह का चांद दिखाई देने के साथ ही उर्स की धार्मिक रस्में विधिवत शुरू हो गईं।

अजमेर दरगाह कमेटी सूत्रों के अनुसार आज बैठी हिलाल कमेटी ने चांद दिखाई देने की पुष्टि कर दी। चांद के ‘ऐलान’ के समाचारों की सूचना पर मुस्लिम बिरादरी में प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हुई। इसी के साथ सालाना उर्स का आगाज हो गया।

दरगाह शरीफ में शादियाने बजाए गए और पीर साहब की पहाड़ी से तोप के गोले दागे गये। धार्मिक रस्मों में उर्स की शाही महफिल और मजार को गुस्ल देने की रस्म अभी रात में होगी।

अजमेर दरगाह शरीफ को दुल्हन की तरह सजाया गया है। दरगाह में ‘आशिकाना-ए-ख्वाजा’ की आवक भी तेजी से बढ़ गई है। अजमेर प्रशासन एवं पुलिस ने मोर्चा सम्भाल लिया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे उर्स में पांच हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं, जो चौबीस घंटे ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। चांद के समाचारों के बाद दरगाह क्षेत्र में तेजी से चहलपहल बढ़ गई है।

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उर्स में चादर पेश की जाएगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें सालाना उर्स में चार जनवरी को चादर पेश की जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात कार्य मंत्री किरन रिजिजू प्रधानमंत्री की चादर लेकर अजमेर पहुंचेंगे। वह शनिवार को विमान से सुबह 7.15 पर जयपुर पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से पूर्वाह्न 11 बजे अजमेर दरगाह शरीफ जायेंगे जहां प्रधानमंत्री मोदी की चादर गरीब नवाज की बारगाह में पेश करेंगे।
मंत्री रिजिजू इस दौरान दरगाह शरीफ का वेब पोर्टल और गरीब नवाज एप भी लांच करेंगे। उल्लेखनीय है कि अजमेर दरगाह में हर वर्ष उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री की चादर और संदेश की परम्परा चली आ रही है।