ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स : पाक जायरीन का 89 सदस्यों का दल अजमेर पहुंचा

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स में पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था मंगलवार अल सुबह पहुंचा।

ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें सालाना उर्स में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान से 89 जायरीनों का दल अजमेर दरगाह पहुंचा है। दल के साथ पाकिस्तानी दूतावास के दो अधिकारी भी हैं। सोमवार देर रात यह जत्था स्पेशल ट्रेन के जरिए वाघा बॉर्डर से भारतीय सीमा में प्रवेश कर अजमेर पहुंचा। जिला प्रशासन ने पाक जायरीनों के दल के सदस्यों के लिये सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए हैं।

पाकिस्तानी जायरीनों दल के सदस्य अपने साथ खूबसूरत मखमली चादर लाए हैं, जिसे गरीब नवाज की मजार पर पेश किया जाएगा। जायरीनों ने बताया कि वे दरगाह में जियारत कर दोनों देशों के लिए दुआ करेंगे। उन्होंने भारत द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों की सराहना भी की।

जन्नती दरवाजा बंद, ख्वाजा साहब के 813वें उर्स का औपचारिक समापन