जयपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारन्टी के कारण राजस्थान में 84 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है।
वैष्णव शुक्रवार को जयपुर में आदर्श नगर दशहरा मैदान में नगर निगम जयपुर हेरिटेज की ओर से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले केन्द्र सरकार के बजट से राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए 682 करोड़ रूपए दिए जाते थे अब राजस्थान को नौ हजार 532 करोड़ रूपए दिए जा रहे है।
रेलवे के विकास को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से हुई भेंट का जिक्र करते हुए वैष्णव ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव, राजस्व सचिव एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ मिल कर रेलवे के सभी प्रोजेक्ट को तेज गति से चलाने के लिए डबल ईंजन की सरकार का लाभ प्रदेश को हर क्षेत्र को दिलाने के निर्देश दिए हैं।
वैष्णव ने कहा कि अब से 10 साल पहले तक मोबाईल फोन सैट के 100 प्रतिशत में से 98 प्रतिशत पूर्जे बाहर से आते थे लेकिन पिछले 10 साल में मोदी ने इतनी फैक्ट्री लगवा दी है कि अब मोबाईल के 100 में से 99 पूर्जे भारत में बन रहे हैं। यह संभव हो पाया है मोदी के प्रयासों से जो देश के खजाने की पाई पाई का इस्तेमाल देश के विकास में लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जो 21 तोपों की सलामी दी जाती थी वे तोपें भी बाहर से बन कर आती थी लेकिन अब चाहे तेजस विमान, हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, गैस की पाईपलाईन, चाहे समूद्री जहाज सीे पोर्ट हो हर क्षेत्र में देश का पूरा का पूरा चित्र बदला है एवं कायाकल्प हो रहा है। उन्होंने कहा कि जयपुर का रेलवे स्टेशन ऐसा स्टेशन बन रहा है कि विदेश से आने वाले नागरिक हवामहल के साथ-साथ जयपुर रेलवे स्टेशन भी देखने जाएंगे।