मुंबई में 85 वर्षीय बुजुर्ग पर लगा घरेलू सहायिका से छेड़छाड़ का आरोप

मुंबई। मुंबई के मालबार हिल इलाके में रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग पर उनके घर में काम करने वाली 20 वर्षीय घरेलू सहायिका ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

स्थानीय मालबार हिल थाने में पीड़िता की शिकायत दर्ज करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी सेवानिवृत्त व्यवसायी को उसकी वृद्धावस्था के कारण अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन कानून के प्रावधानों के अनुसार नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के निष्कर्षों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि युवती पहले सांताक्रूज में एक घर में काम करती थी, लेकिन तीन साल तक वहां काम करने के बाद, उसने अपने घर के पास ही काम खोजने का फैसला किया। उसके जीजा ने उसे आरोपी बुजुर्ग की 45 वर्षीय बेटी से मिलवाया। मालाबार हिल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग दंपती और उनकी बेटी मालाबार हिल में तीन बेडरूम-हॉल अपार्टमेंट में रहते हैं। पीड़िता ने नौ सितंबर से वहां काम करना शुरू किया था।

पुलिस को दिए गए बयान में सहायिका ने कहा कि जिस दिन से मैंने वहां काम करना शुरू किया, बुजुर्ग लगातार मेरी तरफ देखते और मुस्कुराते रहते थे। उनकी उम्र के कारण, मैं उन्हें अनदेखा करती रही। बुजुर्ग की पत्नी 11 सितंबर की सुबह करीब नौ बजे स्नान करने गई थी और उनकी बेटी काम के लिए बाहर गई थी, तभी उन्होंने मेरे साथ छेड़छाड़ की।

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि बुजुर्ग डाइनिंग टेबल पर बैठे थे। मैं कुछ साफ करने के लिए कपड़ा लेने रसोई में गई, तभी वह आये, उन्होंने मुझे गलत तरीके से छुआ और पीछे से मुझे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया कि जब वह बुजुर्ग को धक्का देकर हॉल में चली गयी, तो आरोपी ने उसका पीछा किया, उसे फिर से पकड़ा और चूमा।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि मैंने अपने जीजा को फोन किया, लेकिन जब उन्होंने फोन नहीं उठाया, तो मैंने अपने पिछले मालिक से संपर्क किया और उन्हें घटना के बारे में बताया। बाद में, जब आरोपी की पत्नी बाथरूम से बाहर आई तो उन्हें घटना की जानकारी दी। उन्होंने अपने पति को भला-बुरा कहा और सहायिका से माफी मांगी। बाद में युवती ने 12 सितंबर को मालाबार हिल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।