अजमेर में 9 दिवसीय अग्रसेन जयंती का शुभारंभ 27 सितम्बर को

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन महाराज की 5148वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी, नौ दिवसीय समारोह का आयोजन 27 सितंबर से शुरु होकर पांच अक्टूबर तक चलेगा।

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व सुनील गोयल ने आज यहां बताया कि 27 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहे 9 दिवसीय कार्यक्रमों की निमंत्रण पत्रिका का महाराजा अग्रसेन स्कूल स्थित मंदिर में प्रथम पूज्य गणेश जी, कुलदेवी माता लक्ष्मी जी, कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की विधि विधान से पूजा करके विमोचन किया गया।

मुख्य संयोजक शैलेन्द्र अग्रवाल और विष्णु मंगल ने बताया कि 18 पेज की निमंत्रण पत्रिका में जयंती समारोह के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है, कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए 80 से ज्यादा संयोजक बनाए गए हैं।

मुख्य संयोजक लोकेश अग्रवाल एवं दिनेश प्रणामी ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत 27 सितम्बर को सुबह 7.30 बजे से केसरगंज से वाहन एवं साइकिल रैली से होगी तत्पश्चात शाला प्रांगण में ध्वजारोहण होगा शाम को श्री अग्रसेन मेला होगा 28 सितम्बर को दोपहर 2.30 बजे महिला खेलकूद शाम को सात बजे अग्रसेन सर्किल पर महाआरती का कार्यक्रम होगा।

उनतीस सितम्बर रविवार को बालक-बालिकाओं के लिए अनेक तरह के खेल होंगे एवं दोपहर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगितायें होंगी। तीस सितम्बर को म्यूजिकल डांडिया एवं गरबा रास, एक अक्टूबर म्यूजिकल हाउजी, दो अक्टूबर को विशाल स्वैछिक रक्त दान शिविर तथा अन्त्याक्षरी, तीन अक्टूबर को अग्रसेन जी की शोभा यात्रा और चार अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह होगा।