जैसलमेर। राजस्थान के सीमांत जैसलमेर जिले में सोमवार अलसुबह एक बड़ी कार्यवाही के दौरान नौ किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में चार तस्करों को हिरासत में लिया गया है। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये यह हेरोइन की खेप पहुंचाने की आशंका जताई जा रही है।
जिले में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्यवाही में मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में एक किलोग्राम एवं कोतवाली थाना क्षेत्र में आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। बरामद हेरोइन करोड़ों रुपए की है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन के दिशा निर्देशन में यह कार्यवाही की गई। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है एवं कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
चित्तौड़गढ़ : अल्टो कार से 6.491 किलो अवैध अफीम जब्त, दो तस्कर अरेस्ट