अलवर में पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में 9 लोग अरेस्ट

अलवर। राजस्थान में अलवर के एनईबी थाने के आदतन अपराधी फिरोज खान द्वारा पुलिस के साथ मारपीट कर पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर भागने के मामले में रविवार को पुलिस एक्शन में दिखाई दी और उम्मीद जताई जा रही है कि अब इसके घर बुलडोजर चलाया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान के मामले में 24 लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है और सभी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की टीमें इन बदमाशों का पीछा कर रही हैं। इस मामले में अब तक नौ लोग गिरफ्तार किए गए हैं। मुख्य आरोपी फिरोज खान अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जितने भी लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं उनके संपत्तियों की जांच की जा रही है इस मामले में मुख्य आरोपी फरार है। परिवार के लोग मकान को छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित मन्नाका इलाके में जहां यह वारदात हुई थी वहां पर पुलिस छावनी बना हुआ है क्योंकि नगर विकास न्यास और राजस्व विभाग द्वारा उनके मकान और संपत्तियों की जांच की जा रही है और पाया गया है कि उनके निर्माण में कुछ सरकारी जमीन आई हुई है। जिस पर विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगी।

राजस्व विभाग और यूआईटी उस पर नियम अनुसार कार्रवाई करेगी। पुलिस विभाग पुलिस सहायता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है यहां उम्मीद जताई जा रही है की पैमाइश के बाद अब उनके घरों पर और अन्य निर्माण कार्यों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

यहां उल्लेखनीय है कि अलवर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान को पकड़ने गई पुलिस पर बीती रात स्थानीय लोगों ने और परिजनों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी और आरोपी को पुलिस गिरफ्त से छुड़ा लिया था। पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की गई थी पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन पकड़ में नहीं आए। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी थी।