अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में बिपरजाय चक्रवात तूफान के कारण पिछले 24 घंटे में रेकार्ड बरसात दर्ज की गई है। जिलें में औसत बरसात 93.01मिली मीटर दर्ज हुई है।
अजमेर स्थित जल संसाधन वृत के बाढ़ प्रकोष्ठ से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 8 बजे तक दर्ज आंकड़ों में सर्वाधिक बरसात ब्यावर उपखंड में 146 एमएम तथा सबसे कम 28 एमएम बांदनवाड़ा में दर्ज की गई है। जबकि अजमेर में 141 एमएम बरसात हुई है। अजमेर जिले के बड़े 27 बांधों, तलाबों का गेज बिपरजाय के कारण पिछले 24 घंटों में उछाल मार चुका है।
अजमेर में सबसे पुराना रेकार्ड बरसात ने तोड़ा है। बताया जा रहा है कि 1917 में 119.04 एमएम वर्षा रेकार्ड हुई थी और आज 19 जून 2023 को 141 एमएम वर्षा रेकार्ड की गई है। अजमेर के आनासागर, फायसागर तथा पुष्कर सरोवर में एक ही दिन में अच्छे पानी की आवक हुई है। आनासागर की तो चादर भी चलानी पड़ गई। जिला प्रशासन एवं नगर निगम को एक दिन की बरसात से सबक लेते हुए आने वाले मानसून की युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।