माली-सैनी संस्थान ने समाज की 163 प्रतिभाओं के सम्मान में बिछाए पलक पांवड़े

अजमेर। माली सैनी संस्थान की ओर से रविवार को आनंद पैलेस गुलाबबाडी में आयोजित 9वें मेद्यावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की 163 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, विशिष्ट अतिथि त्रिलोकचंद इंदौरा, विजय सिंह भाटी, ज्ञानचंद सैनी, कैलाश राज सैनी, मांगीलाल तंवर, विजय कुमार सैनी ने इन प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गहलोत ने कहा कि जब तक समाज नशा, अशिक्षा, दहेज, मृत्युभोज जैसी कुरीतियों से दूर नहीं होगा तब तक उसका उत्थान नहीं होगा। सभी को अपनी हैसियत के अनुसार सामाजिक एवं धमार्थ कार्य करने चाहिए। इससे ना केवल समाज का गरीब और वंचित वर्ग उसका लाभ उठा सकेगा बल्कि उनका भी मनुष्य जीवन सार्थक हो सकेगा। दिल्ली से आए ज्ञानचंद सैनी, जयपुर के निरंजन महावर, अहमदाबाद के मांगीलाल तंवर ने भी संबोधित किया।

सचिव मुकेश कुमार अजमेरा ने बताया कि कक्षा 10वीं में गोविंद सैनी को 92 प्रतिशत, कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में कीर्ति तूनवाल 94 20 प्रतिशत, कला वर्ग में मानसी जादम को को 93 20 प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग में हर्षित सैनी को 98 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। मुस्कान सोलंकी को एमडीएसयू से एमएससी गणित गोल्ड मैडलिस्ट को भी सम्मानित किया गया।

खेलकूद क्षेत्र में राज्य ​और राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेने वाले 18 खिलाडी सम्मानित हुए। संस्था अध्यक्ष राजेश भाटी ने स्वागत भाषण दिया। संचालन डा जितेन्द्र मारोठिया, डा योगेन्द्र सैनी, कन्हैयालाल सांखला और विपिन कुमार सोलंकी ने किया। इस अवसर पर चेतन सैनी, पूनमचंद मारोठिया, राजकुमार मारोठिया, धर्मेन्द्र सिंह टांक, राजकुमार गहलोत, करण सिंह बनिष्ठिया,महेश चौहान, हनुमान प्रसाद कछावा, राजेन्द्र महावर, महेन्द्र तंवर, रवि उबाणा, किशोर भाटी, अशोक तंवर, अरविद सिसोदिया, मनोहर भाटी, सुनील गहलोत, पीआर परिहार, सीमा चौहान, पूनम तंवर, सीमा भाटी, मीनू तंवर, सपना सैनी, संतोष मौर्य, पंकज गढवाल, हरीश सतरावला, खुशीराम गहलोत, राजेश गढवाल, धर्मेद्र चौहान, मनीष टांक, सुनील मालाकार, दिलीप गहलोत आदि मौजूद रहे।