भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में विशिष्ट न्यायाधीश (पोक्सो एक) देवेंद्र सिंह नागर ने नाबालिग को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को आज 20 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई।
विशिष्ट लोक अभियोजक हर्ष राका ने बताया कि पुर थाने में एक परिवादी ने गत 16 फरवरी को एक रिपोर्ट पेश की कि उसकी नाबालिग पुत्री शौच के लिए घर से गई थी, जो लौट कर नहीं आई। परिवादी ने पुर निवासी छोटू लाल माली पर अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की शंका जाहिर की।
पुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपी छोटू लाल माली को अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने तफ्तीश पूर्ण कर आरोपी छोटू लाल के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया।
अभियोजन पक्ष ने न्यायालय में सुनवाई के दौरान 21 गवाहों के बयान करवाते हुए 39 दस्तावेज पेश कर छोटू लाल पर लगे आरोप सिद्ध किए। इस मामले की सुनवाई पूरी होने पर न्यायालय ने मंगलवार को आरोपी छोटू लाल को नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोप में 20 साल के कठोर कारावास के साथ ही 61000 के जुर्माने से दंडित किया।
कुएं में गिरी विवाहिता के शव को निकाला
भीलवाडा के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में जूना गुलाबपुरा में कुएं में गिरी विवाहिता का शव एसडीआरएफ टीम ने आज ढूंढ निकाला। जूना गुलाबपुरा इलाके में 22 वर्षीय मंशा जाट सोमवार को अपने खेत पर स्थित कुएं में गिर गई थी। बाद में मंशा के कुएं में गिरने की जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकालने का प्रयास किया, लेकिन कुएं में 40 से 50 फीट पानी होने से शव को नहीं निकाला जा सका। इस पर अजमेर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। टीम ने आज अथक प्रयास के बाद मंशा के शव को कुएं से बाहर निकाला। मृतका के शवको पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेलगाडी से कटकर युवक की मौत
भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र के सरेरी एवं गुलाबपुरा के बीच आज रेल से कटकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचना दी। गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के कवलियास निवासी 45 वर्षीय रामलाल माली मंगलवार सुबह अपने घर से होटल पर जा रहा था कि रेलवे ट्रैक को पार करते समय रतलाम जोधपुर ट्रेन की चपेट में आ गया जिसकी मोके पर ही मौत हो गई।
मौके पर रायला पुलिस ने पहुंच परिजनों को सूचना देकर शव को रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि रामलाल मानसिक रूप से कुछ दिन से परेशान ही चल रहा था। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई।
अज्ञात महिला का शव बरामद
भीलवाड़ा शहर के कुवाड़ा खान इलाके में आज अज्ञात महिला का शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुभाष नगर थाना क्षेत्र के कुवाड़ा खान इलाके में एक बुजुर्ग महिला का शव मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शव की शिनाख्तगी का प्रयास कर रही है।