अल्ट्रा रनर सुफिया का अजमेर आगमन पर शानदार स्वागत

अजमेर। 35 वर्षीय सुफिया इंडियन अल्ट्रा रन के कतर में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर अजमेर आगमन के दौरान मॉर्निंग मस्कटियर्स क्लब अजमेर के वरिष्ठ साइकिलिस्ट नंदलाल शर्मा व अजमेर रनर क्लब के वरिष्ठ धावक राजीव जी ने सुफिया को माला पहनाकर जोश के साथ स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ अकरम खान ने बताया कि सूफिया 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक हैं। इन्होंने अभी गोल्डन चतुष्कोणीय नेटवर्क दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई हाईवे के अंतर्गत 194 किलोमीटर की दूरी कतर देश में 30 घंटे 31 मिनट में लगातार दौड़ कर पूरी कर महिला वर्ग में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।

दौड़ के दौरान तीन बार तबीयत खराब होने के उपरांत भी बिना रुके उनके द्वारा यह दूरी पूर्ण की गई। इस दौरान उनके पति विकास सरोहा जो खुद एक प्रसिद्ध साइकिलिस्ट हैं साथ रहे सूफिया ने सभी के साथ अपने अनुभव साझा कर सबका मार्गदर्शन किया कार्यक्रम के अंत में लक्ष्मण ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कमल,शेफाली, लक्ष्मण, आबिद, मोनिल, तरुण, विजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, नीरज आदि उपस्थित रहे।