अजमेर/चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ कोतवाली पुलिस ने हनीट्रेप के एक मामले में अजमेर निवासी एक युवती एवं एक पुरूष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवती युवक को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख रूपए की मांग कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि शहर चित्तौड़गढ़ निवासी एक युवक को एक युवती द्वारा इन्स्टाग्राम पर मैसेज भेज कर बातो ही बातों में उलझा कर दोस्ती की तथा स्वयं को मुसीबत में फंसा बताकर युवक से 21 जनवरी को पांच हजार रूपए पेटीएम के द्वारा ले लिए और पीड़ित ने अजमेर जाने पर आरोपी आशा माली नामक लडकी से मुलाकात हुई और उसने चाय में नशीला पदार्थ मिला कर उसे बेहोश कर उसके अष्लील वीडियो फोटो बना लिए।
आरोपी महिला 29 जनवरी को सुबह से फोन कर मिलने का बार-बार कह रही थी। फिर अचानक कहा कि चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्री चौराहे पर आकर अर्जेन्ट मिलने के लिए बुलाया। युवक कलेक्ट्री चैराहा पहुंचा जहां उसके साथ एक आदमी ओर था, जिसका नाम पप्पु बंजारा था। जिसने कलेक्ट्री चौराहे पर ही पन्द्रह लाख रूपए की अवैध वसूली के लिए कह कर दुष्कर्म के झुठे मुकदमे में फंसाने एवं रुपए नहीं देने पर मरने मारने की धमकी दी।
ब्लेकमेलिंग के जरीये अवैध वसूली करने हेतु झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के मामले में पुलिस थाना कोतवाली चित्तौडगढ पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।