अमरीकी जेल में निर्दोष व्यक्ति लैमर जॉनसन ने गुजारे 28 साल

वाशिंगटन। अमरीका के मिसौरी राज्य में हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे लगभग 28 वर्ष बिताने वाले व्यक्ति को अदालत ने निर्दोष करार दिया है।

न्यायाधीश डेविड मेसन की अदालत में सुनवाई के बाद, सबूतों के आधार पर लैमर जॉनसन (50) को निर्दोष पाया गया और उन्हें सेंट लुइस के कोर्ट रूम से मंगलवार को सम्मानपूर्वक रिहा किया गया। उन्हें 1994 में एक व्यक्ति मार्कस बॉयड की हत्या का दोषी ठहराया गया था।

पिछले साल, अटार्नी किम गार्डनर ने इनोसेंस प्रोजेक्ट गैर-लाभकारी कानूनी संगठन के साथ मिलकर जांच करने के बाद, जॉनसन की रिहाई की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी। मंगलवार की सुनवाई के बाद जॉनसन की कानूनी टीम ने राज्य के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय की आलोचना की, जिसके कारण उन्हें जेल में इतने सालों तक रखा गया।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 1994 में जॉनसन के सामने के बरामदे में दो नकाबपोश लोगों द्वारा मार्कस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद जॉनसन को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन उन्होंने अपने बचाव में बार-बार कहा था कि जब हमला हुआ तब वह घर पर नहीं थे। अब एक और कैदी ने कबूल किया कि उसने बॉयड को एक अन्य संदिग्ध फिल कैंपबेल के साथ गोली मारी थी। उसे सात साल की जेल की सजा सुनाई गई है।