भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में शीतला अष्टमी पर रंग खेलने के बाद बाथरूम में स्नान करने के दौरान गैस के गिजर से दम घुटने से एक दंपती की मौत हो गई तथा मासूम बालक बेहोश हो गया।
जानकारी के अनुसार आज शाहपुरा में शीतला अष्टमी पर रंग खेला जा रहा था। एजेंसी मोहल्ला निवासी शिवनारायण झंवर (37) एवं उसकी पत्नी कविता झंवर (35) अपने चार साल के मासूम बच्चे विहान के साथ रंग खेलने के बाद बाथरूम में स्नान कर रहे थे।
एक घंटे तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने आवाज लगाई। प्रत्युत्तर न मिलने पर दरवाजा खटखटाया तो भी जवाब न मिलने पर दरवाजे को तोड़ा तो तीनों बेहोश पाए गए तथा गैस का गीजर चालू पाया गया। तीनों को तुंरत ही वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया। मासूम बालक विहान की हालत गंभीर होने से उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया है।
सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार नायक पुलिस दल के साथ चिकित्सालय में पहुंचे। दंपती के शवों को मोरचरी में रखवाया है। थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि बाथरूम में गीजर से निकली गैस के कारण दंपती का दम घुट गया है जिससे मौत हुई है। पोस्टमार्टम कराने से ही वास्तविक जानकारी सामने आए।
VIVASLOT99 merupakan salah satu Situs Top Slot Online Terpercaya Selain Slot88
Casino trực tuyến – Trò chơi đánh bài, quay số và thắng tiền thật