तलसाराम चौधरी को मिला सुमेरपुर ब्लाॅक का पशुपालन में सर्वश्रेष्ठ पुरूस्कार

तखतगढ़ (पाली)। उन्नत एवं आधुनिक तकनीक से किए जा रहे पशुपालन व्यवसाय को लेकर कस्बे के खारचियावास मोहल्ला निवासी एवं नगरपालिका के पूर्व पार्षद तलसाराम चौधरी ने राज्य में सुमेरपुर ब्लाॅक का झंडा गाड़ा है।

पशु पालक चौधरी को पशुपालन विभाग ने सुमेरपुर ब्लाॅक का सर्व श्रेष्ठ पुरूस्कार दिया है। उक्त सम्मान समारोह 22 मार्च को जयपुर के राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापुरा में हुआ था। लेकिन, चौधरी किसी कारणवष जयपुर नही जा पाए। ऐसे में गुरूवार को कस्बे के शेषमल लखमाराम पशु चिकित्सालय प्रागंण में प्रभारी के हाथों से पशुपालक चौधरी को स्मृति चिन्ह, 10 हजार का चेक एवं आई कार्ड सुपुर्द किया गया।

जिले में आठ पंचायत समितियों के सर्वश्रेष्ठ पशुपालकों को प्रदेश स्तर पर बहुमान के लिए 20 मार्च को बुलावा भेजा था। इस मौके पर पशुधन सहायक भंवरसिंह, नारायणलाल मीना, सुदर्शनसिंह, ललित कुमार, नरसाराम आदि मौजूद रहे। चौधरी के सम्मानित होने की सूचना के बाद नगर के विभिन्न पशुपालकों एवं नगरवाससियों ने माला पहनाकर बहुमान किया है।