अजमेर में एलिवेटेड रोड के पोलों पर जगमगाई ट्राई कलर लाइट

अजमेर। नगर निगम की ओर से एलिवेटेड रोड पर लगाई गई ट्राई कलर लाइटें बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जगमगा उठीं। मार्टिंडल ब्रिज से पुरानी आरपीएससी तक एलिवेटेड रोड पर लगे 79 पोलो पर ट्राई कर लाइटें लगाई गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एलिवेटेड रोड के पोलों पर नगर निगम ने ट्राई कलर एलइडी लाइटें लगाने का कार्य आरंभ किया था। बिजली के खंभों पर ट्राई कलर लाइटें शुरू होने के साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रहे एलिवेटेड रोड दूर से ही ट्राई कलर एलइडी लाइटों से जगमगाने लगा है।

नगर निगम द्वारा एलिवेटेड रोड के पोलों पर तीन कलरों वाली सिंगल पट्‌टी लाइटें लगाई गई है। इससे रात्रि के समय यहां से गुजरने वाली पब्लिक ना सिर्फ एलिवेटेड के सौंदर्य को निहारेंगे वरन उनमें राष्ट्रीयता की भावना भी जाग्रत होगी।

प्रत्येक पोल पर लगेंगी 18 मीटर

हर पोल पर एलइडी लाइटों की लगभग 18 मीटर लंबी सिंगल पट्‌टी लगाई गई है। एक पट्‌टी में तीन कलर केसरिया, सफेद और हरे रंग की एलइडी लाइटें रात के समय जगमगाएंगी। मार्टिंडल ब्रिज से पुरानी आरपीएससी तक सभी पोलों पर एक जैसी लाइटें लगने के साथ यहां की सुन्दरता देखते ही बन रही है।