बारां। राजस्थान में बारां जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में आधा दर्जन से भी अधिक लोगों ने धरदार हथियारों से हमला कर एक दूधिए की हत्या कर दी।
जिला अस्पताल में पुलिस कर्मी दिनेश कुमार ने बताया कि रामगढ़ क्षेत्र में एक बुजुर्ग आनंदीलाल गुर्जर निवासी किशनाईपुरा रामगढ़ कस्बे में दूध देने गया था। बाबू खटीक के मकान के पास हमलावरों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे उसके गंभीर चोटें पहुंची। गंभीर अवस्था में उसे बारां जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पूर्व में दिसंबर माह के दौरान भी जमीन के विवाद को लेकर इन्हीं पक्षों में झगड़ा हुआ था। दोनों की तरफ से क्रॉस केस भी दर्ज हुए थे, लेकिन बाद में कोर्ट में राजीनामा हो गया था।
मृतक ने हमलावरों में मलखान सिंह, सुनील, बृजमोहन, लोकेश बेरवा इत्यादि के नाम बताएं है। यह भी बताया गया कि मृतक आनंदीलाल गुर्जर की जेब से 60 हजार रुपए भी लेकर हमलावर फरार हो गए हैं। पुलिस ने पर्चा बयान लेकर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।