ऊपरी कुर्रम। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कुर्रम तहसील में कम से कम सात शिक्षकों की हत्या कर दी गई है।
स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने सरकारी उच्च विद्यालय तारी मंगल के स्टाफ रूम में शिक्षकों को गोली मार दी। सभी शिक्षक अपनी परीक्षा ड्यूटी करने के लिए भवन में थे। अधिकारियों ने इलाके के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ऊपरी कुर्रम के पाराचिनार में एक अन्य घटना में चलती गाड़ी में एक शिक्षक की मौत हो गई। इस तरह से यहां एक दिन में कुल संख्या आठ शिक्षकों की मौत हुई। गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने कहा कि कार के अंदर मारे गए मोहम्मद शरीफ नामक शिक्षक भी उसी स्कूल के थे। शालोजन रोड पर यात्रा के दौरान शिक्षक को गोली मार दी गई थी। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं लगा पाई है।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2016 में पेशावर के एक आर्मी स्कूल में हुए बम-बम हमले में 140 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर छात्र थे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने कहा कि शिक्षकों पर शिक्षा के दुश्मनों द्वारा किया गया हमला निंदनीय है।
उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए मारे लोगों लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उम्मीद जताई कि कानून के मुताबिक जल्द ही संदिग्ध को सजा दी जाएगी। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की दुआ की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।