तखतगढ़(पाली)। पाली जिले के तखतगढ़ कस्बे से 7 किमी दूर पादरली गांव के बस स्टेण्ड पर बुधवार शाम को 26 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक का सिर धड़ से अलग कर दो सौ फीट दूर फेंक दिया। वारदात के बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया।
मृतक किशोरसिंह भोमिया राजपूत का शव देर शाम को मौके पर ही पड़ा है। मौका-ए-वारदात पर शव नहीं उठाने के लिए ग्रामीणों का विरोध जारी है। पुलिस उपाधीक्षक रतन देवासी व आहोर थाना प्रभारी गिरधर सिंह मौके पर मौजूद हैं। सूचना के बाद आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व कांग्रेसी नेता उमसिंह चांदराई भी मौके पर पहुंचे। देर शाम तक लोगों से समझाइश का प्रयास जारी रहा। फिलहाल हत्या के कारण सामने नहीं आया है।
तखतगढ़ पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, कार जब्त
तखतगढ़ पुलिस ने कस्बे से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग 325 पावटा चौराहे पर एक कार से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रकाश जीनगर ने बताया कि मुखबिर से इतला मिली कि जालोर जिले के पावटा से एक कार में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर एक व्यक्ति तखतगढ़ की तरफ आ रहा है।
सूचना पर प्रहराधिकारी रविन्द्रकुमार एवं हैड कांस्टेबल पदमाराम मय दल मौके पर भेजा। पुलिस ने कार को रूकवाई। बाद में कार चालक राजपुरा निवासी छ़तरसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत से पूछताछ कर कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 24 बोतल बीयर एवं 48 पव्वे देशी शराब बरामद कर कार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
भारी मात्रा में शराब होने की चर्चा
पुलिस ने जिस कार को रूकवाया। इसके पीछे की सीटों पर शराब के दर्जनों कर्टन होने की चर्चा रही। हालांकि थाना प्रभारी ने थाना प्रभारी प्रकाश जीनगर ने बताया कि 24 बोतल बीयर एवं 48 पव्वे देशी शराब थी।