23 मई शाम को आसमान में दिखा अदभुत नजारा

तखतगढ़(पाली)। आकाश में 23 मई शाम को सूर्य के अस्त होने के बाद पश्चिम आकाश में अद्भुत खगोलीय नजारा देखने को मिला। जिसमें हंसियाकार चंद्रमा चमकते शुक्र के बीच दिखा।

दरअसल, सूर्यास्त के बाद लालिमा समाप्त होने के साथ ही हंसियाकार चंद्रमा के साथ शुक्र यानि वीनस अपनी चमक बिखेरता दिखा। उसके पास ही इसके साथ ही बिहाइव स्टार क्लस्टर भी इनके आसपास दिखा। इस खगोलीय घटना में चंद्रमा लगभग 1000 तारों के समूह जिसे कि बिहाईव स्टार क्लस्टर कहते हैं के भी समीप दिखा।

24 मई शाम के आकाश में भी इस दृश्य को देखा जा सकेगा, लेकिन तब चंद्रमा आगे बढ़कर मंगल के करीब पहुंच चुका होगा। इस तरह ग्रहों, तारों और उपग्रहों का मिलन समारोह का मनमोहन दृश्य दिखने जा रहा है। बुधवार रात्रि 10 बजे के पहले देखा जा सकेगा।

रोमन पौराणिक कथाओं के अनुसार पोलक्स और कैस्टर जुड़वां भाईयों का प्रतिनिधित्व करते हैं। जानकारों के अनुसार इन घटना के बाद अदभुत नजारा देखने को मिलेगा और यह बेहद ही दुर्लभ भी होगा। जानकारी के अनुसार इस प्रकार की खगोलीय घटना को लेकर इस क्षेत्र में रिसर्च करने वाला है।

खगोलीय पिंडों के बीच आपस की दूरी करोड़ों किमी है, लेकिन इनका पृथ्वी से बनने वाला कोण इस प्रकार होगा कि वे मिलते से नजर आया। जुड़वां तारे कहे जाने वाले मिलन करते इन वाले तारों में से पोलुक्स 33 प्रकाश उत्साहित है।