जेसीबी से तोड डाला बालाजी मंदिर, आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे अजमेर कलेक्ट्रेट

नसीराबाद। ग्राम पंचायत राजगढ़ में 4 जून की रात 50-60 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने धावा बोलकर न्यागांव कास्या में निर्मित दो दुकाने और दुकानों के पास बने बालाजी मंदिर को जेसीबी के माध्यम से तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं बल्कि दुकान में सो रहे लड़कों के मोबाइल छीन कर उन्हें बंधक बना लिया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश का माहौल है।

गुरुवार को क्षेत्र के हजारों ग्रामीण अपने निजी साधनों से अजमेर पहुंचे तथा रैली के रूप में नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया करचित कार्रवाई की मांग की।ग्रामीणों ने असामजिक तत्वों को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई कर पूर्व से बने बालाजी महाराज के मंदिर पुनः निर्माण करवाये जाने की मांग की।

शक्ति सिंह रावत (सरपंच केसरपुरा) ने बताया कि न्यायालय के द्वारा दिए गए स्टे के बाद भी तहसील प्रशासन ने विधि विरुद्ध भू परिवर्तन करने वाले दोषी राजस्व कर्मचारियों को निलंबित करने, मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने साथ ही तोड़े गए बालाजी मंदिर को पुनः बनाएं जाने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा तथा पुलिस द्वारा तत्परता से दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की। सर्व समाज को कलेक्टर ने उच्च स्तरीय जांच कराकर न्योचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में नसीराबाद विधायक, सरपंच संघ राजस्थान के महामंत्री शक्ति सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष डॉ शैतान सिंह रावत, भाजपा भवानीखेडा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह रावत, बीरम सिंह रावत, ज्ञान सिंह रावत, पूर्व सरपंच रामदेव सिंह, किरण सिंह, मानसिंह, गोपाल सिंह, बीरम सिंह, सुरेश सिंह, भागचंद सिंह, शशिकांत, सोहन सिंह, मुकेश कुमार, हरचंद गुर्जर, राजगढ़ उपसरपंच सुरेंद्र गुर्जर, विक्रांत सिंह, महेंद्र सिंह, मदन सिंह, भंवर सिंह, देवकरण गुर्जर, हरलाल गुर्जर, गोपी सिंह, रामकरण गुर्जर, ओकार गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे।