भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी ने तूफान व बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया

सिरोही में बिपर जॉय चक्रवात के बाद हुए नुकसान का जायजा लेते जिला परिषद सदस्य लुंबाराम चौधरी।

सबगुरु न्यूज – सिरोही। जिला परिषद सदस्य व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने बिपरजोय चक्रवात से अत्यधिक बारिस व तूफान से प्रभावित मीरपुर, राजपुरा, बालदा, ईसरा आदि गांवों का दौरा कर लोगो के हुए नुकसान का निरीक्षण किया।
मीरपुर में भारमाराम भील की झोपड़ी तूफान में उड़ गई और घर डिलेवर हुई थी जिसको परिवार द्वारा दूसरे घर मे शिफ्ट किया गया। लेकिन गरीब परिवार की मदद में सरकार द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया। भारमाराम भील ने बताया कि 12महीने पहले प्रधानमंत्री आवास योजना में उसका घर स्वीकृत है लेकिन घर के लिए अभी तक पहली किश्त भी नही मिली है। इसके अलावा भी धनाराम भील व अन्य लोगो के झोपडी को क्षति पहुँची है।
मीरपुर में एक परिवार के घर पर बिजली गिरने की वजह से घर की दीवार में छेद हो गए है और विध्युत उपकरण भी जलकर खाक हो गए है। लुम्बाराम चौधरी ने उच्च अधिकारियों से बात की। उसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा। राजपुरा व बालदा में तूफान की वजह से कई लोग घर से बेघर हो गए है। लुम्बाराम चौधरी को ग्रामीण लोगों ने बताया कि गांव में श्मशान की भूमि एलॉटमेंट हुए एक वर्ष बीत गया। लेकिन प्रशासन द्वारा सीमाज्ञान नही होने से लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगो ने बताया कि रविवार को महिला की मृत्यु होने पर लोगो ने तीन फीट पानी के अंदर होकर दाहसंस्कार करने पर मजबूर हुए।
इसरा गांव के वस्तानजी मंदिर की रोड इसी वर्ष बनाया गया था लेकिन पहली ही बारिस में रोड़ बिखर गया। लोगो को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। लेकिन सरकार की तरफ से कोई सूद लेने वाला नही है। जिला परिषद सदस्य चौधरी ने मांग की कि चक्रवात के कारण गांवो में किसानों व पशुपालकों को भारी नुकसान हुआ है जिसका प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द सर्वे करवाकर लोगो को तुरंत मुआवजा दिलाकर राहत दी जाए।
इस मौके पर मीरपुर उपसरपंच चितरंजन सिंह, मंडल अध्यक्ष कूपाराम देवासी, मंडल मंत्री भेराराम देवासी, दलपत सिंह, बालदा सरपंच मोहन सिंह, विकास अधिकारी राकेश खत्री, पटवारी उदयसिंह, किसान मोर्चा मोहब्ब्त सिंह, सदाराम देवासी, पेराज देवासी ओर कई ग्रामीण लोग साथ थे।