भरतपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और अब दुनिया भर में भारत का डंका बजने लगा है।
नड्डा गुरुवार को भरतपुर के नदबई कस्बे में पार्टी की संभाग स्तरीय जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भारत और अमरीका के बीच रिश्ते और ज़्यादा बेहतर हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब भारत की दुनिया में सम्मान के साथ चर्चा होने लगी है।
उन्होंने कहा कि मोदी की नीतियों से गरीब को ताकत मिली है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत का प्रधानमंत्री अमरीका जाता था तो आतंकवाद तथा पाकिस्तान के साथ झगड़े की चर्चा होती थी जबकि आज मोदी जब अमरीका दौरे पर जाते हैं, तब स्पेस पर समझौता होता है, फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट पर समझौता होता है और एक दूसरे को तकनीकी सहयोग देने पर समझौता होता है।
नड्डा ने कहा कि मोदी ने भाजपा में वंशवाद को खत्म किया और विकास के रिपोर्ट कार्ड को आगे बढ़ाया है। हम गद्दी पर सत्ता में बैठने के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने राजनीति का एक नया आयाम शुरू किया। देशभर की पार्टियों के लिए परिवार ही उनकी पार्टी बन गई थी, लेकिन भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जहां ‘पार्टी ही परिवार’ है। यही कारण है कि आगामी दिनों में राजस्थान में भाजपा का ‘कमल’ खिलने वाला है।
उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं और जल जीवन मिशन का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत सबसे ज्यादा पैसा राजस्थान को मिला लेकिन इसके बावजूद राजस्थान ‘जल जीवन मिशन’ में सबसे नीचे है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध की घटनाओं में राजस्थान प्रदेश पूरे देश भर में नंबर वन है।