अजमेर में होगा 3 जुलाई को वृहद हथकरघा केंद्र का शिलान्यास

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में श्री ज्ञानोदय जैन तीर्थ क्षेत्र नारेली के सामने तीन जुलाई को वृहद हथकरघा केंद्र का शिलान्यास समारोह आयोजित होगा।

अजमेर सकल दिगम्बर जैन समाज के प्रमोद सोनी एवं विजय जैन(पल्लीवाल) ने बताया कि वर्तमान सदी के संतशिरोमणी दिगम्बर जैनाचार्य विद्यासागरजी महाराज की प्रेरणा से राजस्थान के अजमेर में प्रथम वृहद हथकरघा केंद्र की स्थापना की जा रही है, जिसमें सम्पूर्ण अजमेर जैन समाज का सहयोग रहेगा।

जैनसमाज के आमजन के पुण्यार्जन के लिए पांच सौ एक रूपये पुण्य शिला स्थापना शुल्क तय किया गया है। हथकरघा केंद्र में अहिंसक वस्त्रों का निर्माण किया जाएगा साथ ही यह केन्द्र अहिंसक आजीविका एवं अहिंसक जीवन शैली के सदैव प्रेरणा देने वाला होगा।

उन्होंने बताया कि अजमेर में चातुर्मास के लिए मौजूद आचार्य विवेकसागर महाराज के सानिध्य में शिला स्थापना कार्यक्रम तीन जुलाई सुबह नौ बजे से आयोजित होगा। शिलान्यास के बाद इसका निर्माण पूरा कर आचार्य विद्यासागर महाराज को अजमेर लाने की योजना है।