अजमेर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए वलसाड-उदयपुर सिटी-वलसाड तथा दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है।
गाडी संख्या 09067/09068, वलसाड-उदयपुर सिटी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में वलसाड से दिनांक 3.7.23 से 31.7.23 (5 ट्रिप) तक एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 4.7.23 से 1.08.23 (5 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है। रेलसेवा के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे।
गाडी संख्या 05537/05538, दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में दरभंगा से दिनांक 05.07.23 से 27.09.23 (13 ट्रिप) तक एवं अजमेर से दिनांक 06.07.23 से 28.09.23 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।
अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
उत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ मण्डल के कानपुर सेट्रल-लखनऊ/लखनऊ न्यू/ऐशबाग रेलखण्ड के मध्य स्थित पिपरसन्ड स्टेषन पर अनुरक्षण कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के कारण अजमेर मण्डल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभातिव रहेगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 09421, अहमदाबाद-दरभंगा रेलसेवा जो दिनांक 03.07.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग कानपुर सेट्रल-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 19615, उदयपुर-कामाख्या रेलसेवा जो दिनांक 03.07.23 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग कानपुर सेट्रल-प्रयोगराज-फाफामऊ जं.-अयोध्या होकर संचालित होगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 19409, अहमदाबाद-गोरखपुर रेलसेवा दिनांक 01.07.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह कानपुर सेट्रल स्टेशन पर 01 घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 19715, जयपुर-गोमतीनगर रेलसेवा दिनांक 02.07.23 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कानपुर सेट्रल स्टेशन पर 01 घंटे 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाडी संख्या 19410, गोरखपुर-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 03.07.23 को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बाराबंकी स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
11 ट्रेनों के अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन
रेलवे द्वारा 11 रेलसेवाओं का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। निम्न रेलसेवाओं का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है:-
1. गाडी संख्या 20824, अजमेर-पुरी रेलसेवा जो दिनांक 11.07.23 से अजमेर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 03.10 बजे आगमन व 03.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 03.00 बजे आगमन व 03.10 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 12990, अजमेर-दादर रेलसेवा जो दिनांक 07.07.23 से अजमेर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 04.35 बजे आगमन व 04.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.20 बजे आगमन व 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 12489, बीकानेर-दादर रेलसेवा जो दिनांक 08.07.23 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 04.25 बजे आगमन व 04.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.20 बजे आगमन व 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 20484, भगत की कोठी-दादर रेलसेवा जो दिनांक 07.07.23 से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 04.25 बजे आगमन व 04.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.20 बजे आगमन व 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।
5. गाडी संख्या 22738, हिसार-सिकन्दराबाद रेलसेवा जो दिनांक 07.07.23 से हिसार से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 07.55 बजे आगमन व 08.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.50 बजे आगमन व 08.00 बजे प्रस्थान करेगी।
6. गाडी संख्या 22916, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 11.07.23 से हिसार से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 07.55 बजे आगमन व 08.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.50 बजे आगमन व 08.00 बजे प्रस्थान करेगी।
7. गाडी संख्या 17624, श्रीगंगानगर-नान्देड़ टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 8.07.23 से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 7.55 बजे आगमन व 8.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.50 बजे आगमन व 08.00 बजे प्रस्थान करेगी।
8. गाडी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा जो दिनांक 6.07.23 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 22.50 बजे आगमन व 23.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 22.50 बजे आगमन व 23.05 बजे प्रस्थान करेगी।
9. गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 6.07.23 से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 00.30 बजे आगमन व 00.40 बजे प्रस्थान करेगी।
10. गाडी संख्या 22452, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 09.07.23 से चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 00.30 बजे आगमन व 00.40 बजे प्रस्थान करेगी।
11. गाडी संख्या 20944, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 07.07.23 से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 00.30 बजे आगमन व 00.40 बजे प्रस्थान करेगी।