चेन्नई। तमिलनाडु के टेक्सटाइल सिटी कोयंबटूर में मंगलवार शाम एक निजी कॉलेज की दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक प्रवासी निर्माण श्रमिक थे। हादसे के समय श्रमिक कॉलेज परिसर में 10 फीट ऊंची कतरनी दीवार के निर्माण में लगे हुए थे। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अस्पताल में एक व्यक्ति की भी मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या पांच हो गई, लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। यह घटना तब हुई जब पीड़ित कोयंबटूर-पलक्कड़ रोड पर सुगुनापुरम में श्री कृष्णा आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज की परिसर की दीवार का एक हिस्सा खड़ा करने का काम कर रहे थे।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे के नीचे दबे शवों को निकाला। मृतकों की पहचान आंध्र प्रदेश के विजयनगरम निवासी कोल्ली जेगनाथन (53), नक्केला सत्यम (48) और रापाका कन्नय्या (49) और पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी बिश घोष (24) के रूप में हुई है।
दो घायलों में से एक की पहचान पश्चिम बंगाल के बरुण घोष के रूप में हुई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसा शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त वी. बालाकृष्णन ने कहा कि मजदूर नई परिसर की दीवार बनाने के लिए मौजूदा दीवार के पास खुदाई कर रहे थे। मौजूदा दीवार का आधार कमजोर होने के बाद उन पर गिर गई।
पुलिस ने कहा कि ठेकेदार ने नई दीवार बनाने के लिए मौजूदा दीवार के करीब छह फीट की गहराई तक खुदाई कराई थी, जिससे मौजूदा दीवार की स्थिरता प्रभावित हुई है। कोयंबटूर के कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।