मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में लोकल ट्रेन में एक महिला यात्री का अपमान करने के आरोप में एक किन्नर (ट्रांसजेंडर) के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बुधवार को उसे एक नोटिस भी जारी किया।
घटना लोकल ट्रेन में यात्रा कर रही एक 44 वर्षीय महिला के साथ घटी है। यात्रा के दौरान माटुंगा स्टेशन पर एक किन्नर डिब्बे में चढ़ा और यात्रियों से पैसे मांगने लगा।
स्थिति में तब अप्रिय मोड़ आ गया जब उसी डिब्बे में इस किन्नर ने शिकायतकर्ता महिला के सिर पर अपना एक हाथ रख दिया। महिला ने इस इशारे पर आपत्ति जताई और किन्नर की लिंग पहचान पर सवाल उठाया तथा पूछा कि वह व्यक्ति महिला है या पुरुष। इस बीच एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में किन्नर ने सरेआम अपनी साड़ी उठा ली।
साड़ी उठाने की हरकत से शिकायतकर्ता और किन्नर के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। परेशान करने वाली घटना के जवाब में महिला तुरंत बांद्रा जीआरपी पुलिस स्टेशन पहुंची, जहां उसने किन्नर के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बांद्रा जीआरपी ने भारतीय दंड संहिता (भादस) की धारा 509 के तहत किन्नर व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जो किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से शब्द, इशारा या कार्य से संबंधित है। एफआईआर में ट्रांसजेंडर की पहचान 24 साल की शिवन्या सरला, जिसे कौशल्या के नाम से भी जाना जाता है, के रूप में की गई है।
जीआरपी पुलिस ने कहा कि शिवन्या सरला उर्फ कौशल्या के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और सीआरपीसी अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया गया है।