संस्कृत भारती के 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का समापन

अजमेर। संस्कृत भारती अजयमेरु महानगर की ओर से शास्त्री नगर स्थित राघव पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन 17 से 27 जुलाई तक किया गया। शिविर का समापन विद्यालय के प्रांगण में समारोहपूर्वक हुआ।

संस्कृत भारती के इस संस्कृत संभाषण शिविर में नगर संयोजिका रेखा शर्मा ने लगातार 10 दिन तक निशुल्क रूप से विद्यार्थियों को संस्कृत बोलना सिखाया।

समापन अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने संस्कृत संभाषण के साथ संवाद, लघु नाटक, मोबाइल वार्ता आदि का मंचन कर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के महानगर संघसंचालक खाजूलाल चौहान ने कहा कि कंप्यूटर की सटीक कोडिंग संस्कृत भाषा में संभव है ऐसा आज के वैज्ञानिक कहते हैं साथ ही नासा जैसे संस्थान को भी संस्कृत के विद्वानों की आवश्यकता है।

स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहनलाल कौशिक ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन कार्यक्रम में महानगर शिक्षण प्रमुख बबली चौहान, संस्कृत भारती के कार्यकर्ता, संस्कृत अनुरागी छात्र उपस्थित रहे।