जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर राज्य को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस कुशासन को उखाड़ फैंकने के जन जन के संकल्प को भारतीय जनता पार्टी के नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है।
मोदी ने प्रदेश भाजपा के कांग्रेस सरकार के खिलाफ सचिवालय घेराव कार्यक्रम के मद्देनजर सोशल मीडिया पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है, जनता जर्नादन उससे जल्द छुटकारा चाहती है।
उन्होंने कहा कि राज्य के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन जन ने जो संकल्प लिया है, उसे भाजपा की इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि बेटियो के मान में चलो, गरीबों के उत्थान में चलो, दलित सम्मान में चलो, किसान का दर्द भी सुनो, हुंकार भरो।
उधर, जयपुर में भाजपा के सचिवालय घेराव से पहले दोपहर में भाजपा नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए और एक सभा का आयोजन हुआ जिसे भाजपा नेताओं ने संबोधित किया।