अलवर। सीआरपीएफ दिल्ली में कार्यरत महिला कांस्टेबल ने अपने पति को अपने प्रेमी संग मिलकर हत्या करवाने के बाद पुलिस ने उसका शव आज अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र में प्रेमी के घर से बरामद किया गया। महिला कांस्टेबल का प्रेमी भी सीआरपीएफ आसाम में पोस्टेड है। भरतपुर पुलिस ने महिला कांस्टेबल वह अलवर के बानसूर निवासी उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार भरतपुर जिले के खोह थाना क्षेत्र के गांव नरेना निवासी पूनम जाट पत्नी संजय जाट सीआरपीएफ में दिल्ली में कांस्टेबल पद पर तैनात है। नौकरी के दौरान ही अलवर जिले के बानसूर निवासी राम प्रताप गुर्जर से दोस्ती हो गई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
राम प्रताप गुर्जर असम में सीआरपीएफ में पोस्टेड है। काफी समय से इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान पूनम अपने प्रेमी से अपने पति के बारे में कहती है। मुझे लड़ता है पीटता है तो प्रेमी रामप्रताप गुर्जर ने पूनम के पति संजय को रास्ते से हटाने के लिए बात की।
दोनों ने मिलकर संजय जाट को रास्ते से हटाने की ठान ली इसके बाद पूनम ने अपने पति संजय जाट को नरेना गांव से दिल्ली बुलाया। पूनम का प्रेमी भी छुट्टी पर बानसूर आया हुआ था। उसे भी फोन कर कर उसने दिल्ली बुला लिया। वहां किसी बात को लेकर पति पत्नी में नोकझोंक हुई बताई। उसके बाद बहला-फुसलाकर संजय को रामप्रताप गुर्जर अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गया और पीछे से पूनम अपनी नौकरी पर चली गई।
रामप्रताप गुर्जर ने रास्ते में ही गाड़ी में पूनम के पति संजय की हत्या कर दी। अब शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे रास्ते में कोई जगह नहीं मिली तो वह उस शव को अपने घर पर ले आया और पड़ोस के प्लॉट में उसको दफना दिया। ये घटना 31 जुलाई की बताई गई है।
इधर संजय के परिजनों ने जब संजय से संपर्क करना चाहा तो कोई जवाब नहीं मिला इस पर परिजनों को संदेह हुआ और उन्होंने खोह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तहकीकात की तो मामला बड़ा चौंकाने वाला सामने आया।
पुलिस ने इस मामले को लेकर छानबीन की जहां मृतक की पत्नी पूनम देवी से पूछताछ करने के पश्चात पूरे मामले की जानकारी मिली। पुलिस ने 4 अगस्त रात्रि को करीबन 2 बजे आरोपी रामप्रताप को अपने महताला से हिरासत से लेकर खोह थाने ले गई और पूछताछ में आरोपी ने घटना को कबूल किया और सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया।
इस हत्याकांड के बाद अलवर जिले के पुलिस ने आरोपी को मौके पर बुलाकर तस्दीक कराई मौके से जमीन से बाहर निकाला मृतक का शव एफएसएल टीम मौके पर साक्ष जुटाए।