कुचामन में गाड़ी से कुचलकर दो दलित युवकों की हत्या, जांच के आदेश

जयपुर। राजस्थान सरकार ने कुचामन क्षेत्र में गाड़ी से कुचलकर दो दलित युवकों की हत्या के मामले को गंभीरता से लिया है और तत्काल प्रभावी कार्यवाही कर हत्यारों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन कुचामन गये है। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस मामलें में अब तक तीन संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी और मामले का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार सहित कुचामन सिटी के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं वहीं पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए उनकी तलाश के लिए पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कुचामन के राणासर गांव के पास एक गाड़ी से कुचलकर दो युवकों की हत्या कर देने का मामला सामने आया। मोटरसाइकिल को कई बार टक्कर मारने एवं कुचलने से दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल हो गया।

गंभीर रुप से घायल युवक को जयपुर रेफर किया गया है। इस वारदात में परबतसर के बिदियाद गांव के निवासी राजू और चुन्नीलाल की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरा युवक कृष्णाराम गंभीर रूप से घायल हो गया।