भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के ब्यावर पहुंचने पर किया जाएगा स्वागत

अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के 12 सितम्बर को अजमेर संभाग के नवगठित जिले ब्यावर में पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। ब्यावर के चांगगेट पर आयोजित विशाल सभा को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सम्बोधित करेंगे।

अजमेर जिला देहात भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार एवं जंगलराज के खिलाफ रामदेवरा से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा के ब्यावर पहुंचने पर भव्य स्वागत की तैयारियां जोर से अंतिम चरण में है।

इस अवसर पर होने वाली विशाल सभा व परिवर्तन संकल्प यात्रा के प्रचार -प्रसार हेतु परिवर्तन रथ तैयार किया गया जिसकी प्रसन्न गणपति मंदिर के महंत फतेहगिरी महाराज से पूजा अर्चना कराने के बाद जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए बताया की रात्रि 7 बजे माहत्मा गांधी सर्किल के पास होने वाली विशाल आमसभा को महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सम्बोधित करेंगे। उनके साथ भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं राजस्थान की सह प्रभारी विजया राहटकर सहित प्रदेश के नेता सम्बोधित करंगे। रामदेवरा से शुरू हुई इस यात्रा का जगह जगह जबरदस्त स्वागत एवं अभिनंदन हो रहा है।